दोहरी परीक्षा प्रणाली के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र VIDEO
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में दोहरी परीक्षा प्रणाली के खिलाफ एबीवीपी से जुड़े छात्र सड़क पर उतरे। यहां लैंसडौन चौक पर विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने विवि में एक जैसी...
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में दोहरी परीक्षा प्रणाली के खिलाफ एबीवीपी से जुड़े छात्र सड़क पर उतरे। यहां लैंसडौन चौक पर विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने विवि में एक जैसी व्यवस्था लागू करने की मांग की। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण के नेतृत्व में छात्र लैंसडौन चौक पर एकत्रित हुए। यहां श्रीदेव सुमन विवि के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने केवल संबद्ध 51 सरकारी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने का विरोध किया। छात्र नेता पारस गोयल ने कहा कि विवि ने सरकारी कॉलेजों में तो सेमेस्टर खत्म कर दिया है।
जबकि निजी और अशासकीय कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम की व्यवस्था बरकरार है। एक ही विवि में दो तरह की व्यवस्था होने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान छात्रों ने विवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि प्रशासन का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में डीबीएस छात्र संघ अध्यक्ष मोहन प्रसाद सती, एमकेपी अध्यक्ष मनीषा राणा, हिमांशु कुमार, सत्यम कन्नौजिया, मीनाक्षी, विशाल सिंह, सौरभ कुमार, तान्या वालिया, सागर तोमर, विपिन भट्ट, ऋषभ रावत, अर्जुन, गौरव तोमर, राहुल चौहान, सागर सोनकर, शुभम रावत, मृदुल भट्ट आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।