Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनAam Aadmi Party Launches Campaign for Local Body Elections in Dehradun

आम आदमी पार्टी:पंद्रह गारंटी की घोषणा के साथ आप ने निकाय चुनाव का बिगुल फूंका

पंद्रह गारंटी की घोषणा के साथ आप ने निकाय चुनाव का बिगूल फूंका प्रदेश सह

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 16 Nov 2024 03:41 PM
share Share

देहरादून।आम आदमी पार्टी ने राज्य में निकाय चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया। शनिवार को प्रेस क्लब में आप के सहप्रभारी दिल्ली से विधायक रोहित मेहरौलियां ने निकाय चुनाव में पार्टी की सक्रिय भागीदारी का ऐलान करते हुए 15 चुनावी गारंटियां भी घोषित कर दी। इसके तहत निकायों की खाली जमीनों पर स्मार्ट स्कूल और मुफ्त शिक्षा, हर चार-पांच वार्ड के बीच एक मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, घर घर जाकर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने और अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट करना प्रमुख है। अफसरों द्वारा कर्मचारियों से वसूली को बंद कराना भी आप की 15 गांरटियों में शामिल है।

मेहरौलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में गारंटी की परंपरा स्थापित की है। अब तक राजनीतिक दल घोषणा पत्र, संकल्पत्र आदि कहते आए थे। लेकिन आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान गारंटी दी और उन्हें पूरा भी किया। दिल्ली और पंजाब इसका उदाहरण हैं। राज्य में होने वाले निकाय चुनाव में आप मजबूती के साथ शामिल होगी। कल से ही इसका अभियान शुरू किया जा रहा है।

इस मौके पर आप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रेम सिंह, डीके पाल, हिमांशु पुंडीर, कुलवंत सिंह, गणेश भट्ट, सचिव डॉ.• शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव जसबीर सिंह, श्यामलाल नाथ,प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, जिलाध्यक्ष परवादून अशोक सेमवाल , महानगर मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें