90 Tunnels Completed in Rishikesh-Karnprayag Rail Project ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन की 90 फीसदी टनल तैयार, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun News90 Tunnels Completed in Rishikesh-Karnprayag Rail Project

ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन की 90 फीसदी टनल तैयार

राज्यसभा में केंद्रीय सूचना, प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी 94 किमी

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 2 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन की 90 फीसदी टनल तैयार

देहरादून। ऋषिकेश - कर्णप्रयाग रेल परियोजना की 90 फीसदी सुरंगें बनकर तैयार हो गई हैं। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के एक सवाल के जबाव केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी सदन में दी। दरअसल, सांसद महेंद्र भट्ट ने सदन में परियोजना की प्रगति से जुड़ा प्रश्न उठाया था। जिसके जबाव में सरकार ने बताया कि अब तक इस प्रोजेक्ट में 90 फीसदी से अधिक सुरंग मार्ग का निर्माण पूरा हो गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री की ओर से बताया गया कि 125 किमी लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में कुल 105 किमी लंबाई की 16 मुख्य लाइन सुरंगें और लगभग 98 किमी लंबाई की 12 बचाव सुरंगों का निर्माण होना है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 94 किमी लंबाई की 9 मुख्य लाइन सुरंगों और 88 किमी से अधिक लंबाई की आठ बचाव सुरंगों का काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही विभिन्न सुरंगों में आठ प्रवेश मार्गों को भी चिह्नित कर खुदाई का काम शुरू किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।