राहत:उत्तराखंड शिक्षा मित्रों के लिए खुशखबरी,इस शर्त पर होंगे स्थायी
उत्तराखण्ड में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास शिक्षा मित्रों के पक्के होने का रास्ता खुल गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर जनवरी 2015 में सहायक अध्यापक बेसिक के रूप में सशर्त समायोजित 3652 शिक्षा...
उत्तराखण्ड में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास शिक्षा मित्रों के पक्के होने का रास्ता खुल गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर जनवरी 2015 में सहायक अध्यापक बेसिक के रूप में सशर्त समायोजित 3652 शिक्षा मित्रों में 1207 टीईटी और सीटीईटी पास कर चुके हैं।
सहायक अध्यापक योग्यता पूरी करने वाले इन सभी शिक्षा मित्रों को स्थायी नियुक्ति मिलेगी। सरकार के स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा सचिव को प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद की जा रही कि जल्द ही नियमितीकरण के आदेश जारी होंगे। इस बारे में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव डॉ. भूपेंद्र कौर औलख को निर्देश दे दिए हैं। वहीं, उत्तराखंड शिक्षा मित्र टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार ने सरकार का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।