‘साईं सृजन पटल से मिलेगा लेखन कार्य को बढ़ावा
पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डा. सविता मोहन ने आरके पुरम में 'साईं सृजन पटल' का उद्घाटन किया। उन्होंने लेखन और सृजन में वातावरण के महत्व पर जोर दिया। कर्णप्रयाग पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. केएल...
पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक एवं साहित्यकार डा.सविता मोहन ने शुक्रवार को आरके पुरम में ‘साईं सृजन पटल का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लेखन और सृजन में वातावरण का अत्यंत महत्व होता है। स्वस्थ माहौल में सकारात्मक विचार लेखनी के माध्यम से प्रकट हो जाते हैं। उत्तरकाशी में मेरे शिष्य रहे और कर्णप्रयाग पीजी कालेज से सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य डा. केएल तलवाड़ ने एक अभिनव पहल करते हुए सृजन पटल की स्थापना की है। साहित्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा इस पटल से लाभान्वित हो सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटद्वार पीजी कालेज से सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. जानकी पंवार ने कहा कि डॉ. तलवाड़ ने सृजन पटल की स्थापना कर लेखन कार्य को बढ़ावा देने की सकारात्मक पहल की है। इस मौके पर इन्साइडी क्रिएटिव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अक्षत और निदेशक नीलम तलवाड़, ज्योति, आकांक्षा, आश्रय, रजत, शिवम, विमल, अनुष्का, स्नेहा, अक्षय, जितेंद्र, हेमंत हुरला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।