Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dehradun car accident10 days later it was known who was the driver of the container

देहरादून कार एक्सीडेंट: 10 दिन बाद पता चला कंटेनर का ड्राइवर कौन था?

  • देहरादून में बीते 11 नवंबर की रात करीब पौने दो ओएनजीसी चौक पर भीषण हादसा हुआ। चौक क्रॉस कर रहे कंटेनर के पिछले हिस्से से तेज रफ्तार इनोवा कार टकरा गई। हादसे में इनोवा कार सवार शहर के छह युवाओं की मौत हो गई।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 10:21 AM
share Share

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए कार हादसे में पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर को ढूंढ लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर वाहन का फिटनेस और बीमा वैध नहीं था। रात में कंटेनर ट्रांसपोर्ट नगर से किशननगर चौक होते ओएनजीसी चौक तक गया, लेकिन रास्ते में जांच नहीं हुई।

बीते 11 नवंबर की रात करीब पौने दो ओएनजीसी चौक पर भीषण हादसा हुआ। चौक क्रॉस कर रहे कंटेनर के पिछले हिस्से से तेज रफ्तार इनोवा कार टकरा गई। हादसे में इनोवा कार सवार शहर के छह युवाओं की मौत हो गई।

कार सवार सातवां युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हादसे के बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया था। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि करीब दस दिन की मेहनत के बाद आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। आरोपी की पहचान राम कुमार उर्फ रामू निवासी इस्माइलपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर के रूप में हुई।

उससे पूछताछ में पता लगा कि आरोपी के पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। कंटेनर के कोई दस्तावेज भी उसके पास नहीं थे। पुलिस को पता लगा कि कंटेनर की न तो फिटनेस और न बीमा वैध है। रामू का मूल काम कंटेनर में रखी ड्रिल मशीन को ऑपरेट करना है।

भागते हुए उतार ले गया नंबर प्लेट

रामू से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि हादसा होने पर उसने सड़क पर शव बिखरे देखे। इस दौरान वह घबरा गया। इसलिए कंटेनर को कुछ आगे ले जाकर सड़क किनारे छोड़ दिया। इसके बाद वह कंटेनर पर आगे लगी नंबर प्लेट भी उताकर ले गया। हालांकि, पुलिस कंटेनर में रखा पुराना प्रदूषण प्रमाण पत्र मिला। इसके जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंचीं।

किराये पर लिया था कंटेनर

पुलिस के मुताबिक, कंटेनजर बीआरसी कंपनी ने खरीदा था। कंपनी से वर्ष 2015 में नरेश गौतम ने लिया। नरेश गौतम से चार महीने वाले मवाना निवासी अभिषेक चौधरी ने मेरठ से कंटेनर और उसमें रखी ड्रिल मशीन किराये पर ली थी। इसका एग्रीमेंट भी किया गया। हादसे से एक महीने से अधिक अवधि से कंटेनर ट्रांसपोर्टनगर इलाके में खड़ा था। ड्रिल का काम मिला तो रामू को अभिषेक ने बुलाया। उसको कंटेनर ले जाकर ड्रिल मशीन उस स्थान पर छोड़ने को कहा, जहां का काम मिला। रामू कंटेनर लेकर गया और हादसा हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें