14 दिन बाद AQI में सुधार से देहरादून की हवा साफ, सीजन की सबसे ठंडी रात से बढ़ी ठिठुरन
- सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक चार नवंबर को देहरादून का एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में 79 दर्ज किया गया था। सोमवार को एक्यूआई दून में 71, काशीपुर में 79 एवं ऋषिकेश में 53 रहा।
देहरादून के लोगों के लिए राहत की खबर है। दून में 14 दिन बार हवा साफ हो गई है। दून में सोमवार को एक्यूआई 71 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। एक पखवाड़े से दून में कूड़ा जलाने, धुएं और धुंध के कणों के वातावरण में जमे होने से एक्यूआई मध्यम से खराब श्रेणी में बना था। जिससे लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें हो रही थी।
सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक चार नवंबर को दून का एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में 79 दर्ज किया गया था। सोमवार को एक्यूआई दून में 71, काशीपुर में 79 एवं ऋषिकेश में 53 रहा। हवा साफ होने की वजह उत्तर पश्चिमी हवाएं मजबूत होने को माना जा रहा है।
देहरादून में सीजन की सबसे ठंडी रात
देहरादून में रविवार की रात एवं सोमवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी रात एवं सुबह रही। न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार दस डिग्री से नीचे पहुंचा। दून में तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसका असर दिन के तापमान पर भी पड़ने लगा है, पहली बार इस सीजन में 27 डिग्री से नीचे तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अब उत्तर पश्चिमी हवाएं मजबूत हो गई हैं। इससे धूल के कण छंटने लगे हैं। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बारिश के आसार अभी नहीं हैं। मैदानों में हल्का कोहरा लग सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।