रोडवेज बस की डिक्की में सवार होकर जानलेवा सफर, सेना भर्ती रैली के लिए निकले बेरोजगार; VIDEO
- सेना भर्ती रैली में जा रहे कुछ युवकों ने रोडवेज बस की डिक्की में सफर किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है।
उत्तराखंड में चल रही सेना भर्ती रैली में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। रोडवेज बसों की कमी के चलते भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। टनकपुर से पिथौरागढ़ भर्ती में जा रहे कुछ युवकों ने बस की डिक्की में बैठ कर सफर किया।
उनके इस सफर का वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। ये युवक डिक्की का दरवाजा खोल कर बाहर की ओर देख रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बस की डिक्की में सफर करने वाले युवक यूपी के रहने वाले हैं।
यूपी के युवाओं के जज्बे को सलाम,लाठियों की फटकार खाने के बाद भी जोश कायम
रोजगार की तलाश में सेना में भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवाओं का हौंसला पुलिस की लाठियों की फटकार खाकर भी नहीं टूटा है।
प्रतापगढ़ यूपी के राजेंद्र प्रसाद, एके सिंह, रोहन कुमार ने बताया कि सेना में भर्ती होना उनका सपना है, इसके लिए लाठियों की फटकार भी उनका रास्ता नहीं रोक सकती। यूपी के ही रहने वाले राजेंद्र सिंह का कहना है कि सेना में भर्ती होकर वह देश सेवा करना चाहते हैं।
रोजगार के साथ ही देश सेवा का इरादा रखने वाले इन युवाओं का जज्बा चोटिल होने के बाद भी नहीं टूटा। टनकपुर से चम्पावत पहुंचे बाहरी राज्यों के युवाओं ने अपने साथ हुए वाकये की आपबीती सुनाई।
पिथौरागढ़ में सेना भर्ती चल रही है। 13 से 27 नवंबर तक चलने वाली भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। टनकपुर तक तो युवा रेल सेवा के माध्यम से आसानी से पहुंच जा रहे हैं, लेकिन टनकपुर से पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए उन्हें पापड़ बेलने पड़ रहे हैं।
मंगलवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने के लिए सीट पाने की हसरत लिए युवाओं की भीड़ बस अड्डे पहुंची। लेकिन हालात नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी। जिसमें कई युवा चोटिल हो गए, बावजूद इसके उन्होंने अपना हौंसला नहीं छोड़ा।
किसी तरह टनकपुर से चम्पावत पहुंचे आजमगढ़ यूपी से आए अभय सिंह और एटा कासंगज से आए कमल कुमार ने बताया कि उन्होंने सोमवार रात भर टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन में काटी। उनसे कहा गया कि सुबह साढ़े चार बजे रोडवेज बसें पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगी।
लेकिन निर्धारित समय तक बसें नहीं चलने से अफरातफरी मच गई। जिसे नियंत्रण करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाठियां भांजी और वह चोटिल हो गए। मंगलवार को वह किसी तरह प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर चम्पावत तक पहुंच पाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।