Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतYouth Struggle for Army Recruitment Transport in Tanakpur

जिसको जो वाहन मिला उसमें सवार होकर गए युवा

टनकपुर में आर्मी भर्ती के लिए जा रहे युवाओं को वाहन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बनबसा से ककराली गेट तक युवाओं ने निजी वाहनों में अधिक किराया देकर यात्रा की। परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 19 Nov 2024 09:08 PM
share Share

आर्मी भर्ती में जा रहे परेशान युवाओं को टनकपुर में जो भी वाहन मिला वह उसमें सवार होकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए। परेशान युवा बनबसा से ककराली गेट तक वाहन ही रुकवाते नजर आए। युवाओं ने निजी वाहनों में अधिक किराया देकर सफर किया। टनकपुर में मंगलवार को यूपी से पहुंचे श्रद्धालु दिनभर बसों के लिए भटकते रहे। परेशान युवा बनबसा से ककराली गेट तक वाहन ही रुकवाते रहे। परेशान युवाओं को जो भी वाहन मिलता वह उम्मीद के साथ उस वाहन में लटक जाता। युवाओं ने ट्रक,‌ कैंटर,‌ डंपर, बाइक‌‌ में सवार होकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान वाहन चालकों ने युवाओं से अधिक किराया भी लिया। परिवहन निगम ने युवाओं के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था व्यवस्था कराई। इधर एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि युवाओं के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराई गई थी। युवाओं के चढ़ने से दो रोडवेज बसों के शीशे टूट गए।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें