जिसको जो वाहन मिला उसमें सवार होकर गए युवा
टनकपुर में आर्मी भर्ती के लिए जा रहे युवाओं को वाहन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बनबसा से ककराली गेट तक युवाओं ने निजी वाहनों में अधिक किराया देकर यात्रा की। परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों की...
आर्मी भर्ती में जा रहे परेशान युवाओं को टनकपुर में जो भी वाहन मिला वह उसमें सवार होकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए। परेशान युवा बनबसा से ककराली गेट तक वाहन ही रुकवाते नजर आए। युवाओं ने निजी वाहनों में अधिक किराया देकर सफर किया। टनकपुर में मंगलवार को यूपी से पहुंचे श्रद्धालु दिनभर बसों के लिए भटकते रहे। परेशान युवा बनबसा से ककराली गेट तक वाहन ही रुकवाते रहे। परेशान युवाओं को जो भी वाहन मिलता वह उम्मीद के साथ उस वाहन में लटक जाता। युवाओं ने ट्रक, कैंटर, डंपर, बाइक में सवार होकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान वाहन चालकों ने युवाओं से अधिक किराया भी लिया। परिवहन निगम ने युवाओं के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था व्यवस्था कराई। इधर एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि युवाओं के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराई गई थी। युवाओं के चढ़ने से दो रोडवेज बसों के शीशे टूट गए।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।