दो ट्रेन से दो हजार से अधिक युवा घर लौटे
- बिहार में भर्ती प्रक्रिया के आदेश आते ही वापस लौटे युवादो ट्रेन से दो हजार से अधिक युवा घर लौटे दो ट्रेन से दो हजार से अधिक युवा घर लौटे दो ट्रेन से
टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर से बिहार के लिए दो ट्रेनों में करीब दो हजार से अधिक युवा अपने घरों को लौट गए। बिहार में भर्ती प्रक्रिया के आदेश जारी होते ही युवा वापस लौटने लगे। युवाओं के घर लौटने से रोडवेज स्टेशन में सन्नाटा पसर गया। इससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इधर निगम ने पिथौरागढ़ के लिए 24 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की। पिछले चार दिनों से टनकपुर से पिथौरागढ़ सेना भर्ती में जा रहे युवाओं की भीड़ बुधवार को थम गई। यहां सुबह से रोडवेज स्टेशन में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि टनकपुर पहुंचे युवाओं ने ककराली गेट के पास कुछ देर हंगामा और शोर-शराबा किया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को शांत कराया। बीते मंगलवार की देर रात परिवहन निगम ने पिथौरागढ़ के लिए 24 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराई। बिहार में भर्ती प्रक्रिया के आदेश जारी होती ही युवाओं ने राहत की सांस ली। प्रशासन के अनाउंसमेंट के बाद युवाओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बिहार से आ रहे साथियों को जानकारी दी। जिससे बिहार से आने वाले युवा वहीं से लौट गए। इधर बुधवार को दोपहर बाद पिथौरागढ़ से आ रहे युवाओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बरेली के लिए शाम को दो अतिरिक्त भर्ती स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।