Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsYouth Face Bus Delays for Territorial Army Recruitment in Pithoragarh Additional Buses Arranged

लोहाघाट में बस के लिए भटकते रहे युवा

- व्यापार मंडल के हस्तक्षेप के बाद रोडवेज ने भेजी छह बसलोहाघाट में बस के लिए भटकते रहे युवालोहाघाट में बस के लिए भटकते रहे युवालोहाघाट में बस के लिए भ

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 19 Nov 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती में जाने के लिए मंगलवार को भी युवाओं ने लंबे समय तक बस का इंतजार किया। व्यापार मंडल के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेकर रोडवेज से छह अतिरिक्त बसों का संचालन कराया। मंगलवार सुबह सात बजे से ही पिथौरागढ सेना भर्ती में जाने के लिए युवाओं की भीड़ रोडवेज स्टेशन पर लग गई। अलीगढ़ के सचिन, ललित कुमार, हरदोई के सूरज शर्मा, विवेक कुमार, सफीक अली, आजमगढ़ के विवेक कुमार आदि युवाओं ने बताया कि सुबह से वह रोडवेज स्टेशन आए हैं। बस की व्यवस्था नहीं हुई है। बुधवार और गुरुवार को यूपी के युवाओं की भर्ती है। रात के 12 बजे से उनको लाइन में खड़ा होना होगा। इसके लिए कुछ आराम भी चाहिए। युवाओं की समस्या को देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी और जिला व्यापार मंडल उपाध्यक्ष कीर्ति बगौली ने एसडीएम रिंकू बिष्ट से फोन पर युवाओं की समस्या की जानकारी दी। एसडीएम ने तहसीलदार जगदीश नेगी को रोडवेज बसों की अतिरिक्त व्यवस्था बनाने के लिए कहा। तहसीलदार की मौजूदगी में रोडवेज ने पूर्वान्ह 11 बजे से पिथौरागढ़ को बस भेजनी शुरू की। रोडवेज की एसएसआई दीपा वर्मा ने बताया कि सोमवार को चार बसों का संचालन किया था, जबकि मंगलवार को छह अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें