बमनपुरी में मानव वन्य जीव संघर्ष पर कार्यशाला
बनबसा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण व प्रबंधन पर चर्चा की गई। कार्यशाला में वन्य जीव के व्यवहार, परिवास में बदलाव और वनाग्नि के मुद्दों पर जानकारी दी गई।...
बनबसा-प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी व उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा खटीमा व वन क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देशन पर चन्दनी बीट से लगे बमनपुरी क्षेत्र में मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण व प्रबंधन की संम्वन्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वन्य जीव के व्यवहार,उनके बदलते परिवास तथा आए दिन बदलते हुए मानव वन्य जीव के संघर्ष व वनाग्नि के बारे मे जानकारी दी गई। तथा वन विभाग के द्वारा प्रतियोगिता भी कराई गई व प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यशाला में वन विभाग खटीमा रेंज के बनबसा अनुभाग, चकरपुर अनुभाग व मझगई अनुभाग के कर्मचारीगण, ग्राम प्रधान बमनपुरी भावना नेगी,कृतिका व बच्चों व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।