हौजरी और हस्तशिल्प को लेकर कार्यशाला का आयोजन
चम्पावत के खर्ककार्की में महिला प्रौद्योगिकी केंद्र में भारतीय ग्राम उत्थान संस्था ऋषिकेश द्वारा हौजरी और हस्तशिल्प पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया...
चम्पावत। जिला मुख्यालय के खर्ककार्की में स्थित महिला प्रौद्योगिकी केंद्र में भारतीय ग्राम उत्थान संस्था ऋषिकेश की ओर से हौजरी और हस्तशिल्प को लेकर एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की सहायता से हौजरी और हस्तशिल्प संबंधी उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निष्कर्ष कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके तहत बालेश्वर मंदिर गली में होजरी एवं हस्तशिल्प की प्रदर्शनी भी लगाई गई, इस अवसर पर भारतीय ग्राम उत्थान संस्था ऋषिकेश के प्रभारी अनिल चंदोला, टेक्नीशियन राम सेवक रतूड़ी, यूकॉस्ट की ओर से संतोष कर्नाटक, दीपिका भट्ट, कमला पांगती, संगीता खर्कवाल, आशा, पुष्पा जोशी, गीता, ज्योति बोहरा, विमला महर, हीरा देवी, मोती देवी, तनुजा पांडेय आदि महिलाओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।