श्रीराम धाम छतार से बालेश्वर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली
चम्पावत में श्री राम धाम छतार से बालेश्वर मंदिर तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। महिलाएं पारंपरिक परिधान में थीं। राम कथा की अध्यक्षता श्री श्री 1008 मोनी जी महाराज कर रहे हैं, जिसमें जयराम दास महाराज...

चम्पावत। श्री राम धाम छतार में आयोजित होने वाली राम कथा के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को श्री राम धाम छतार से बालेश्वर मंदिर तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा में सभी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान और रंगवाली पिछौड़ी पहनकर चल रही थी। श्री श्री 1008 मोनी जी महाराज की अध्यक्षता में श्री राम धाम छतार में होने वाली राम कथा की कथा व्यास श्रृंगवेरपुर से आए जयराम दास महाराज हैं और मुख्य यजमान श्री हरीश पांडेय हैं। पुरोहित प्रदीप पांडेय और संतोष पांडेय ने बालेश्वर के ऐतिहासिक नौले में जल पूजन करवाया। कलश यात्रा में सभासद प्रेमा चिल्कोटी, कमला पंत, बीना पंत, मीना पांडेय, तारा गिरि, जानकी भट्ट, चित्रा पुनेठा, दीपा पांडेय, हेमा जोशी, प्रीति रावत, पुष्पा पंत, दीपा बोहरा, जानकी पुनेठा, रेखा जोशीआदि उपस्थित रहे। सियाराम दास महाराज ने बताया कि शुक्रवार से प्रतिदिन अपराह्न दो से पांच बजे तक राम कथा आयोजित होगी और पांच बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से राम कथा श्रवण का पुण्य प्राप्त करने का आह्वान किया। राम कथा की व्यवस्था करने में लोकमणि पंत, जीवन बिष्ट, बंशीधर शर्मा, नवीन पंत, जनार्दन चिलकोटी, शंकर गिरी आदि सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।