Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतWhile returning after visiting Poornagiri the bike riders flowed in the strong current of the drain girl died

पूर्णागिरि दर्शन कर लौटते वक्त नाले के तेज बहाव में बाइक सवार बहे, युवती की मौत के बाद घर में मचा कोहराम 

पूर्णागिरि दर्शन के बाद वापस लौट रहे दो श्रद्धालु बाइक समेत नाले की चपेट में आकर बह गए। हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम,टनकपुर , Sun, 11 July 2021 08:43 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णागिरि दर्शन के बाद वापस लौट रहे दो श्रद्धालु बाइक समेत नाले की चपेट में आकर बह गए। हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नैनीताल जिले के लालकुआं स्थित बंगाली कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय शिवम गिरी पुत्र अशोक गिरी और आरती यादव पुत्री कोमल यादव शनिवार देर शाम बाइक यूके 04एए3270 से पूर्णागिरि दर्शन को मंदिर पहुंचे थे। देर रात दोनों पूर्णागिरि में धर्मशाला में ठहरे। रविवार सुबह दोनों ने माता के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे।

मंदिर से करीब तीन किमी नीचे रानीगाड़ के समीप उफान पर आए नाले की चपेट में आने से बाइक समेत दोनों लोग बह गए। हादसे में आरती यादव(22 वर्षीय) की मौत हो गई। जबकि शिवम किसी तरह जान बचाने में सफल रहा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद युवती के शव को नाले से निकाला गया। एसएसआई योगेश दत्त ने बताया कि हादसे में युवती की मौत का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें