Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतWaterfall in the pit is causing trouble after rain

बारिश के बाद गड्ढे में जलभराव बन रहा मुसीबत

नगर और बीच सड़क पर बने गड्ढे वाहनों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहे है। बरसात के समय यह गड्ढा लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर देता है। इस मार्ग से हर रोज खनन वाहनों सहित करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 20 June 2020 01:27 PM
share Share

नगर और बीच सड़क पर बने गड्ढे वाहनों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहे है। बरसात के समय यह गड्ढा लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर देता है। इस मार्ग से हर रोज खनन वाहनों सहित करीब सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीच सड़क बने इस गड्ढे से सबसे अधिक दिक्कत दुपहिया वाहनों को हो रही है। निवासी आकाश, राजा और सौरभ रावत ने बताया कि कई बार बरसात के समय दुपहिया वाहन गड्ढे में फस जाते हैं। जिससे बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर पानी भर रहे गड्ढे को भरने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें