Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतWater froze in drinking water line in Champawat due to frost fall

पाला गिरने से चम्पावत में पेयजल लाइन में पानी जमा

बीते दिन हुई ओलावृष्टि के बाद शनिवार को चम्पावत में जमकर पाला गिरा। इस वजह से लोगों को सुबह के समय कड़ाके की ठंड का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 6 Feb 2021 03:30 PM
share Share

बीते दिन हुई ओलावृष्टि के बाद शनिवार को चम्पावत में जमकर पाला गिरा। इस वजह से लोगों को सुबह के समय कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। पेयजल लाइन और बर्तनों में पानी जम गया। दोपहर तक अच्छी खासी धूप खिली। लेकिन अपरान्ह बाद बादल छाने से ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई।

शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि के बाद शाम को आसमान साफ हो गया। इससे शनिवार को पाले की मोटी चादर बिछ गई। पाला पिघलने तक ठंड रही। इस दौरान मादली, जीआईसी रोड, गंडकी नदी के किनारे के मोहल्लों और बाजार क्षेत्र में लाइन में पानी जम गया। दोपहर तक चमकदार धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। अपरान्ह बाद बादल छाने से फिर से ठंड में इजाफा हो गया। शुक्रवार को चम्पावत में तीन एमएम, लोहाघाट में 1.5 और पाटी में एक एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। चम्पावत में शनिवार को न्यूनतम तापमान -1.20 और अधिकतम 11.90 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें