पाइप लाइन लीकेज से पानी हो रहा है बर्बाद
लोहाघाट। नगर में सर्दी के दिनों में लीकेज से पानी बर्बाद होने से पेयजल संकट गहराया। लोगों ने जल संस्थान से लीकेज रोकने की मांग उठाई है। गोरखा नगर वार
लोहाघाट। नगर में लीकेज के कारण पानी बर्बाद होने से ठंड के मौसम में भी पेयजल संकट बना हुआ है। लोगों ने जल संस्थान से लीकेज रोकने की मांग उठाई है। गोरखा नगर वार्ड राजस्व चौकी के समीप पेयजल लाइन में लगी गेटवाल और लाइन लीकेज होने से हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। वार्ड निवासी प्रकाश कुमार, दिनेश,हीरा देवी, उषा, नीमा आदि ने बताया नगर के प्रत्येक वार्ड में तीसरे चौथे दिन पानी आता है। पानी की आपूर्ति सिर्फ 30 से 40 मिनट के लिए ही की जाती है। ऐसे में लोगों को प्रतिदन की जरूरत पूरी करने के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। यहां नाली में पानी बर्बाद हो रहा है। लोगों ने जल संस्थान से जल्द पेयजल लाइन की लीकेज ठीक करने की मांग की है। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि नगर में लीकेज की समस्या जल्द ठीक कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।