एक माह में करें पेयजल समस्या का समाधान
चम्पावत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल शक्ति मिशन की नोडल अधिकारी रंजीता रश्मि ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जल संवर्धन कार्यों की समीक्षा की और समस्याओं के समाधान के लिए एक माह का समय दिया।...
चम्पावत। जल शक्ति मिशन की नोडल अधिकारी रंजीता रश्मि ने जल जीवन मिशन के तहत समस्या का समाधान एक माह में करने के निर्देश द दिए। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर जल संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बताया कि जेजेएम के तहत हर संयोजन को आधार से लिंक किया गया है। नोडल अधिकारी ने धरौज, फटकशिला आदि क्षेत्र में जल संरक्षण और चेक डैम आदि के कार्यों की सरहाना की। उन्होंने नौलों को संरक्षित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एसडीओ नेहा चौधरी, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी, एपीडी विम्मी जोशी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।