निर्वाचक साक्षरता क्लब चलाएगा जागरूकता अभियान
- विकास भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठकनिर्वाचक साक्षरता क्लब चलाएगा जागरुकता अभियाननिर्वाचक साक्षरता क्लब चलाएगा जागरुकता अभियाननिर्वाचक साक्
चम्पावत, संवाददाता। सीडीओ संजय कुमार सिंह ने निर्वाचक साक्षरता क्लब के जरिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने क्लब की कार्य योजना बनाने को कहा। मंगलवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक में सीडीओ ने हर संस्थान को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्वीप को जोड़ते हुए साक्षरता क्लब को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। सहायक नोडल अधिकारी जीवन कलौनी ने स्वीप के उद्देश्यों, क्लब के कार्य, कैंपस एम्बेसडर्स के कार्य और दायित्वों की जानकारी दी। तय किया गया कि अप्रैल में लोहाघाट के पीजी कॉलेज में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान कैंपस एम्बेसडर्स की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। बैठक में जिले के सभी कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक संस्थाओं के नोडल अधिकारी, कैंपस एम्बेसडर्स, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि मौजूद रहे।
---
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।