Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतViolent Clash at Tanakpur Degree College Over Election Campaign Dispute

डिग्री कॉलेज में दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी

- बाहरी लोगों के चुनाव प्रचार में शामिल होने को लेकर उपजा दो पक्षों में विवादडिग्री कॉलेज में दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरीडिग्री कॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 28 Sep 2024 04:40 PM
share Share

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर डिग्री कॉलेज में शनिवार को दो गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाहरी लोगों के चुनाव प्रचार में शामिल होने को लेकर दो पक्षों में विवाद उपजा। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को पत्र भेजकर कॉलेज महाविद्यालय परिसर में नियमित पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है। शनिवार को टनकपुर डिग्री कॉलेज के सभागार में एनएसयूआई की तरफ से छात्रसंघ चुनाव प्रचार को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर छात्र-छात्राओं से संपर्क कर रहे थे। इसी दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंच कर बाहरी लोगों के कॉलेज में प्रवेश करने को लेकर आपत्ति जतानी शुरू की। दोनों पक्षों में देर तक चली गरमागरमी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। हाथापाई में दोनों पक्षों के एक-एक लोग घायल हो गए। मारपीट से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची प्राचार्य डॉ़ अनुपमा तिवारी ने बमुश्किल माहौल शांत कराया। साथ ही बाहरी लोगों का कॉलेज में प्रवेश निषेध किए जाने की भी बात कही। बाद में उन्होंने पुलिस को पत्र लिखकर छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने तक कॉलेज नियमित पुलिस फोर्स की तैनात करने की मांग की। चुनाव प्रभारी पंकज उप्रेती ने कहा कि कॉलेज में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

--------

कोट::

कॉलेज में चुनाव प्रचार को लेकर दो गुटों में बहस हो गई। माहौल को शांत कराया गया। पुलिस से चुनाव के दौरान कॉलेज में नियमित फोर्स की तैनाती किए जाने की मांग की है।

- डॉ़ अनुपमा तिवारी, प्राचार्य, डिग्री कॉलेज, टनकपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें