सड़क सुविधा से वंचित सेला, खेरकुड़ा के ग्रामीण आक्रोशित
पाटी के सेला और खेरकुड़ा गांव में अब तक सड़क नहीं पहुंची है। ग्रामीण 13 किमी पैदल चलने को मजबूर हैं। उन्होंने सड़क निर्माण की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी है। डीएम को सर्वे करने के निर्देश दिए...
पाटी। पाटी के दूरस्थ क्षेत्र सेला और खेरकुड़ा गांव में अब तक सड़क नहीं पहुंच सकी है। सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीण 13 किमी की पैदल दूरी तय करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पाटी के सेला, खेरकुड़ा, बनथौड़ा, खुमार, गोठ, सिडोली बंचौड़ा, आटा, चसघर के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक में सड़क आदि समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि वह लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण आज तक गांव में सड़क नहीं पहुंच सकी है। ग्रामीण मंगल जोशी, बसंत अटवाल, लीलाम्बर अटवाल, नरेश जोशी, पानदेव जोशी ने बताया कि डीएम ने सड़क का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक सर्वे भी नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।