Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsVillagers Demand Compensation for Disaster Damage in Purnagiri
आपदा से हुए नुकसान की आर्थिक भरपाई की जाए
पूर्णागिरि के ग्रामीणों ने आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि हाल की बारिश से आवासीय भवन, शौचालय, धर्मशाला, गोशाला, कृषि भूमि और...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 25 Sep 2024 12:11 PM
टनकपुर। पूर्णागिरि के ग्रामीणों ने आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कालीगूंठ प्रधान प्रतिनिधि मनोज पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन दिया। कहा कि बीते दिनों हुई बारिश से ग्राम पंचायत के तमाम आवासीय भवन, शौचालय, धर्मशाला, गोशाला, कृषि भूमि, पेयजल लाइनें आदि नुकसान हुआ है। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है। यहां वासुदेव पांडेय, सतीश चंद्र तिवारी, माधव पांडेय, खीमानंद पांडेय, तुलाराम जोशी, चंचल सिंह, शंकर सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।