ऊर्जा निगम की ओर से विभिन्न स्थानों में आयोजित किए जाएंगे शिविर
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविर आयोजित करेगा। 10 मार्च से शुरू होकर, ये शिविर सल्ली, मूलाकोट, पचपकरिया और अन्य...

चम्पावत। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या निदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए उर्जा निगम की ओर से रोस्टर जारी कर दिया गया है। इन शिविरों में उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 10 मार्च को सल्ली, मूलाकोट, पचपकरिया में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 11 मार्च को सिमल्टा, पुल्ला, गढ़ीगोठ, 12 मार्च को पाली घुरचुम, खरही भिंगराड़ा, चंदनी, 17 मार्च को अमोड़ी, बालिग, पूर्णागिरी, 18 मार्च को चौड़ाराजपुरा, कामाज्यूला, मझगांव, 19 मार्च को सीमांत मंच, रीठासाहिब, छीनीगोठ, 20 मार्च को जूप, दिगालीचौड़, आमबाग, 21 मार्च को फूंगर, पनियां सेलागाड़ में उपभोक्ता समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।