लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों को किया गया ब्रीफ
चम्पावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही उप निरीक्षक नागरिक पुलिस,अभिसूचना, गुलमनायक पीएसी, आईआरबी की 12 जनवरी को होने वाली परीक्षा को ल
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही उप निरीक्षक नागरिक पुलिस,अभिसूचना, गुलमनायक पीएसी, आईआरबी की 12 जनवरी को होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा कार्य में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। सीओ वंदना वर्मा ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है, जिसमें शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से व्यक्तियों के समूह को एकत्रित नहीं होने दिया जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकरण और अन्य वाद्य यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में कोई भी फोटोस्टेट मशीन, स्टेशनरी आदि की दुकान परीक्षा अवधि तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा केंद्रों में नियुक्त पुलिस बल अभ्यर्थियों की चैकिंग कर यह सुनिश्चित करेंगे की कोई भी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का कोई इलैक्ट्रौनिक डिवाइस, मोबाईल, ब्लूटूथ अथवा नकल सामग्री परीक्षा केंद्र में ना ले जाने पाए।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।