कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा में 638 अभ्यर्थी अनुपस्थित
-चम्पावत में सात और लोहाघाट में चार केंद्रों में आयोजित की गई परीक्षाकनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा में 638 अभ्यर्थी अनुपस्थितकनिष्ठ सहायक की लिखित परी
चम्पावत, संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक संवर्ग की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 3146 में से 2508 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 638 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। चम्पावत में सात और लोहाघाट में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी और सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि सुबह 11 से अपराह्न एक बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया कि चम्पावत के जीजीआईसी में 243 अभ्यर्थियों ने, जीआईसी में 246, होली विजडम स्कूल में 205, मल्लिकार्जुन स्कूल में 221, लोहाघाट जीजीआईसी में 235, जीआईसी लोहाघाट में 197, जवाहर नवोदय में 238, पीजी कॉलेज लोहाघाट में 189, यूनिवर्सल स्कूल चम्पावत में 278, विवेकानंद विद्या मंदिर चम्पावत में 360 और विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट में 274 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे। 638 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।