कुशाग्र उप्रेती का फुटबॉल टीम में हुआ चयन
बनबसा के कुशाग्र उप्रेती का चयन उत्तराखंड फुटबॉल टीम में हुआ है। उधमसिंह नगर में 230 खिलाड़ियों में से 40 का चयन किया गया। 23 नवम्बर को अंतिम 18 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा हुई। कुशाग्र पहले संतोष...
बनबसा । उत्तराखंड फुटबाल टीम मे बनबसा नगर के कुशाग्र उप्रेती का चयन हुआ है जानकारी के अनुसार उधमसिह नगर के रुद्रपुर में देश भर के 230 फुटबॉल खिलाड़ियों में से 40 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हल्द्वानी ट्रेनिंग कैम्प के लिए किया गया।10 दिन की कठिन चयन प्रक्रिया के पश्चात 23 नवम्बर को अन्तिम 18 सदस्यीय उत्तराखंड फुटबॉल टीम की घोषणा की गई जिसमें बनबसा निवासी कुशाग्र उप्रेती भी शामिल हैं। कुशाग्र इससे पूर्व दादर नागर हवेली से सन्तोष ट्राफी खेल चुके है इसके साथ साथ चर्चिल ब्रदर्स गोवा और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के कई नामी क्लबों से खेलने के साथ अंडर 19 की राष्ट्रीय टीम व दिल्ली यूनिवर्सिटी जाकिर हुसैन की फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुके है । वर्ष 2020 में कुशाग्र यूक्रेन में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। कुशाग्र सन्तोष ट्राफी में हिस्सा लेने के लिए टीम के साथ पंजाब रवाना हो गये हैं। कुशाग्र उप्रेती के पिता विनोद उप्रेती टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी मे कार्यरत है और माता निर्मला उप्रेती गृहिणी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।