Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsUttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Announces Development of Tanakpur as Smart City with National Games Rafting Demo

टनकपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टनकपुर को शीघ्र ही स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 10 Jan 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टनकपुर को शीघ्र ही स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार टनकपुर में काली नदी में चरण मंदिर से बूम तक राफ्टिंग का डेमो किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी विपिन कुमार वर्मा के समर्थन में वोट देने की अपील की। टनकपुर में शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी बिगुल बजाया। इस दौरान टनकपुर-बनबसा में सीएम धामी का छोलिया नृत्य के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा और संचालन जिला महामंत्री पूरन मेहरा ने किया। सीएम ने कहा कि टनकपुर-बनबसा में सिडकुल खोले जाने की प्रक्रिया गतिमान है। इसके अलावा उन्होंने ऋषिकेश की तर्ज पर शारदा कॉरिडोर का निर्माण, टनकपुर को स्मार्ट सिटी बनाने, आंतरिक सड़कों का सुधारीकरण, 365 पट्टों का नवीनीकरण, आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण करने सहित तमाम विकास योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार टनकपुर की काली नदी में चरण मंदिर से लेकर बूम तक राफ्टिंग का डेमो किया जाएगा। जिससे खेल के क्षेत्र में टनकपुर देश में एक नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने लोगों से पालिकाध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार वर्मा के समर्थन में अधिक से अधिक वोट देने की अपील की।

पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित सात ने भाजपा की सदस्यता ली

टनकपुर। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित कुल सात लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। भाजपा और सीएम की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता, व्यवसायी निखिल अग्रवाल, पूर्व सभासद राजेश गुप्ता, सौरव अग्रवाल, हयात सिंह बिष्ट, कुमाऊं क्रशर अनुज अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें