चम्पावत में 2776 ने दी इंटर की बोर्ड परीक्षा
चम्पावत में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत हुई। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा में 2806 में से 2776 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 30 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा 42 केंद्रों पर आयोजित की गई।...
चम्पावत में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन इंटरमीडिएट में हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। जिले भर में पंजीकृत 2806 में 2776 ने परीक्षा दी। जबकि 30 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 42 केंद्रों में परीक्षा हुई। चम्पावत जिले के 42 केंद्रों में शुक्रवार को इंटर में हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। सीईओ एमएस बिष्ट ने बताया कि कुल पंजीकृत 2806 में से 2776 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 30 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि संस्थागत में कुल पंजीकृत 1362 बालक में से 1352 ने परीक्षा दी। जबकि दस छात्र अनुपस्थित रहे। संस्थागत में 1405 पंजीकृत बालिका में से 1389 ने परीक्षा दी। 16 छात्राएं गैरहाजिर रहीं। जबकि व्यक्तिगत में पंजीकृत 29 बालक में से 26 ने परीक्षा दी, तीन अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत में पंजीकृत दस बालिकओं में से नौ ने परीक्षा दी। एक छात्रा अनुपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।