Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतUrgent Repairs Needed for Kimitoli-Raulsal Road Connecting Nepal Border

किमतोली-रौसाल सड़क की बदहाली पर रोष

- ग्रामीणों ने हॉटमिक्स करने की सीएम की घोषणा को हवा हवाई बतायाकिमतोली-रौसाल सड़क की बदहाली पर रोषकिमतोली-रौसाल सड़क की बदहाली पर रोषकिमतोली-रौसाल सड़

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 20 Nov 2024 05:43 PM
share Share

लोहाघाट, संवाददाता। नेपाल सीमा को जोड़ने वाली किमतोली-रौसाल बदहाल बनी हुई है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बना है। ग्रामीणों ने सड़क में हॉटमिक्स करने की घोषणा को हवा हवाई करार देते हुए सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग की है। ग्राम प्रधान संजय भट्ट, मोनू बिष्ट, त्रिलोक सामंत, चंद्रकांत तिवारी, योगेश रैंसवाल, कैलाश तिवारी आदि ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व लोहाघाट आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों की मांग पर किमतोली-रौसाल सड़क हॉटक्सि करने की घोषणा की थी। लेकिन ये घोषणा अब तक पूरी नहीं हो सकी है। बताया कि इस साल सितंबर में आई आपदा से 18 किमी लंबी किमतोली-रौंसाल सड़क को काफी नुकसान हुआ है। सड़क में गड्ढे बनने के साथ दीवार, पैराफिट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से दिगालीचौड, बांकू, बुरकिल्ला, सुल्ला, पासम, मटियानी, डुंगराबोरा, मढुवा, नकेला, कायल, लोजनी, भोजनी, रौंसाल, कमलेडी आदि गांव जुड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने सड़क को हॉटमिक्स करने की मांग की है।

कोट

किमतोली-रौंसाल मोटर मार्ग के सुधारीकरण का आंगणन तैयार कर शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

-हितेश कांडपाल, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, लोहाघाट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें