कार की टक्कर से युवक घायल
टनकपुर में एक युवक राजेश शीशपाल को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। यह घटना रविवार रात टैक्सी स्टैंड के पास हुई, जब कार पीछे मुड़...
टनकपुर। टनकपुर में अज्ञात कार की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात टैक्सी स्टेंड के पास एक अज्ञात कार ने पीछे मोड़ते समय एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में वार्ड संख्या-छह निवासी राजेश शीशपाल पुत्र केशव सिंह घायल हो गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ उमर ने बताया कि युवक के हाथ में काफी चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अभी तक पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।