सीमांत तामली में अघोषित बिजली कटौती
चम्पावत के सीमांत तामली क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले तीन दिनों से दोपहर में बिजली गुल है। स्थानीय निवासी समस्या का समाधान करने की मांग कर...

चम्पावत। सीमांत तामली क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।स्थानीय ग्रामीण भुवन जोशी, महेश जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, शैलेश जोशी, मनोज जोशी, देवेंद्र जोशी ने बताया कि क्षेत्र में बीते तीन दिन से दोपहर में बिजली गुल हो रही है। बताया कि देर सायं बिजली आपूर्ति हो रही है। इससे तामली, मंच, गुरखोली, रूईयां, कफल्टा, तरकुली, सिमिया, कारी समेत तमाम क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय भंडारी ने बताया कि बनलेख में बिजली लाइन में फॉल्ट आने से दिक्कत हो रही है। बताया कि शीघ्र ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।