उद्यान विभाग ने की 35 हजार शीतकालीन पौधों की मांग
चम्पावत में उद्यान विभाग ने 35 हजार शीतकालीन पौधों की मांग की है। ये पौधे किसानों को सेब, खुमानी, अखरोट और अन्य फल प्रजातियों के तहत निशुल्क और 50 फीसदी अनुदान पर दिए जाएंगे। पौधे जनवरी में काश्तकारों...
चम्पावत। उद्यान विभाग ने 35 हजार शीतकालीन पौधों की मांग की है। विभाग किसानों को सेब, खुमानी, अखरोट समेत अन्य फल प्रजातियों के पौंधे उपलब्ध कराएगा। पौंधे निशुल्क योजना के तहत और 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को दिए जाएंगे। डीएचओ टीएन पांडेय ने बताया कि कीवी, आड़ू, अखरोट, पुलम और खुमानी के पौधे बांटे जाएंगे। जिला योजना, मनरेगा, बागवानी मिशन, निशुल्क फल पौधरोपण योजना और अन्य खुदरा बिक्री मद से शीतकालीन पौधों की मांग की गई है। सेब की चार प्रजातियों जीरो माइन, रेडलम गाला, सुपर चीफ और किंगराट डार्क बैरन गाला मंगाए गए हैं। इसके अलावा रेड जून प्रजाति के आड़ू, ग्राफ्टेड अखरोट, सेंटारोजा प्रजाति के पुलम, चारमग प्रजाति के खुमानी और एलिसन, तुमरी व हेवार्ड प्रजाति के कीवी के पौधे मंगाए गए हैं। ये पौधे जनवरी में काश्तकारों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।