Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतUdyan Vibhag Requests 35 000 Winter Plants for Farmers Including Apple and Kiwi

उद्यान विभाग ने की 35 हजार शीतकालीन पौधों की मांग

चम्पावत में उद्यान विभाग ने 35 हजार शीतकालीन पौधों की मांग की है। ये पौधे किसानों को सेब, खुमानी, अखरोट और अन्य फल प्रजातियों के तहत निशुल्क और 50 फीसदी अनुदान पर दिए जाएंगे। पौधे जनवरी में काश्तकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 11 Nov 2024 11:28 AM
share Share

चम्पावत। उद्यान विभाग ने 35 हजार शीतकालीन पौधों की मांग की है। विभाग किसानों को सेब, खुमानी, अखरोट समेत अन्य फल प्रजातियों के पौंधे उपलब्ध कराएगा। पौंधे निशुल्क योजना के तहत और 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को दिए जाएंगे। डीएचओ टीएन पांडेय ने बताया कि कीवी, आड़ू, अखरोट, पुलम और खुमानी के पौधे बांटे जाएंगे। जिला योजना, मनरेगा, बागवानी मिशन, निशुल्क फल पौधरोपण योजना और अन्य खुदरा बिक्री मद से शीतकालीन पौधों की मांग की गई है। सेब की चार प्रजातियों जीरो माइन, रेडलम गाला, सुपर चीफ और किंगराट डार्क बैरन गाला मंगाए गए हैं। इसके अलावा रेड जून प्रजाति के आड़ू, ग्राफ्टेड अखरोट, सेंटारोजा प्रजाति के पुलम, चारमग प्रजाति के खुमानी और एलिसन, तुमरी व हेवार्ड प्रजाति के कीवी के पौधे मंगाए गए हैं। ये पौधे जनवरी में काश्तकारों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें