चार सौ कुतंल अदरक, 45 कुंतल हल्दी बीज की डिमांड भेजी
चम्पावत में उद्यान विभाग ने 400 कुंतल अदरक और 45 कुंतल हल्दी बीज मंगाए हैं। ये बीज काश्तकारों को 50 फीसदी अनुदान पर दिए जाएंगे। बीज अगले महीने उपलब्ध होंगे और बुवाई अप्रैल में की जाएगी।
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 19 Jan 2025 12:52 PM
चम्पावत। उद्यान विभाग ने निदेशालय से 400 कुंतल अदरक और 45 कुंतल हल्दी बीज मंगाया है। दोनों फसलों के बीज काश्तकारों को 50 फीसदी अनुदान पर दिए जाएंगे। विभाग को अगले माह बीज उपलब्ध होगा। डीएचओ टीएन पांडेय ने बताया कि विभाग को अदरक और हल्दी बीज फरवरी के अंतिम सप्ताह में मिल जाएंगे। काश्तकारों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज बिक्री किया जाएगा। अदरक और हल्दी की बुवाई अप्रैल में और खुदाई अक्टूबर में की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।