उत्तरायणी कौतिक में अल्मोड़ा के कलाकारों ने धूम मचाई
- कौतिक मेले में कुमाउंनी लोक संस्कृति की छटा बिखरीउत्तरायणी कौतिक में अल्मोड़ा के कलाकारों ने धूम मचाईउत्तरायणी कौतिक में अल्मोड़ा के कलाकारों ने धूम
टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर गांधी मैदान में हरेला क्लब के दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का समापन हो गया। समापन की रात अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने सतरंगी छटा बिखेरी। देर रात लकी ड्रा का आयोजन किया गया। बुधवार देर रात तक गांधी मैदान में उत्तरायणी कौतिक के समापन में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। अल्मोड़ा से पहुंचे हिमाद्री नट क्लब के दल ने नंदा गौरा से शुरुआत की। स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। हरेला क्लब के संरक्षक धर्मेद्र चंद ने बताया कि मेले से प्राप्त हुई धनराशि से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। आयोजन में क्लब के अध्यक्ष अजय गुरुरानी, धीरेंद्र खर्कवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गड़कोटी, राजेंद्र खर्कवाल, डीडी धामी, विजय चंद, एलडी गहतोड़ी, नवीन जुकरिया, महेश डुंगरिया, अमित जोशी, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, बसंत राज चंद, अजय देउपा, प्रदीप देउपा, कैलाश जुकरिया, शंकर गड़कोटी, सौरभ कलखुड़िया, हरेला क्लब महिला विंग अध्यक्ष सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष सुनीता गहतोड़ी, सचिव पुष्पा मुरारी, उपसचिव हेमा जोशी, कोषाध्यक्ष गीता तिवारी, उपकोषाध्यक्ष पावर्ती खर्कवाल, पूनम गड़कोटी, ज्योत्सना खर्कवाल, विद्या जुकरिया, अनिता धामी, हेमलता गड़कोटी, रेखा बिष्ट, गीता चंद, गीता राजपूत, रेखा पांडेय आदि ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।