लोहावती नदी में गिरे वाहन को क्रेन के सहारे निकाला गया
लोहाघाट, संवाददाता। शिवालय मंदिर के पास लोहावती नदी में गिरे केंटर को क्रेन की मदद से निकाला गया। इस दौरान टनकपुर और चम्पावत की ओर से आने वाले वाहनों
लोहाघाट शिवालय मंदिर के पास लोहावती नदी में गिरे केंटर को क्रेन की मदद से निकाला गया। इस दौरान टनकपुर और चम्पावत की ओर से आने वाले वाहनों के आवागमन में परेशानियां हुई। मालूम हो कि बीते एक जनवरी रात को टनकपुर से लोहाघाट की ओर भवन निर्माण सामग्री से भरा केंटर यूके 04 सीसी 7477 अनियंत्रित होकर लोहावती नदी में जा गिरा था। दुर्घटना में चालक लीलाधर भट्ट की मौत हो गई थी और वाहन में बैठा सोनू राय (24) निवासी रायनगर घायल हो गया था। दूसरे दिन पुलिस, दमकल और आईटीबीपी की टीम ने हाइड्रा की मदद से वाहन को लोहावती से बाहर सड़क पर निकालने की कोशिश की, लेकिन क्रेन न होने के कारण कार्य को रोक दिया गया था। जिस पर रविवार को फिर से वाहन को खाई से निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया। वाहन को निकालने के दौरान कई बार जाम के हालात पैदा हो गए। थाना प्रभारी अशोक कुमार और यातायात पुलिसकर्मी हेम माहरा ने बताया कि क्रेन के सड़क पर खड़े रहने पर जाम के हालात पैदा हो जाते। इसके लिए उन्होंने देवराड़ी बैंड के पास बने बाईपास के सहारे भी वाहनों को चम्पावत और लोहाघाट की ओर भेजा। हालांकि बीच-बीच में वाहनों के आवागमन की सुविधा भी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।