Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTruck Recovery from Lohavati River Causes Traffic Disruptions in Lohaghat

लोहावती नदी में गिरे वाहन को क्रेन के सहारे निकाला गया

लोहाघाट, संवाददाता। शिवालय मंदिर के पास लोहावती नदी में गिरे केंटर को क्रेन की मदद से निकाला गया। इस दौरान टनकपुर और चम्पावत की ओर से आने वाले वाहनों

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 12 Jan 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on

लोहाघाट शिवालय मंदिर के पास लोहावती नदी में गिरे केंटर को क्रेन की मदद से निकाला गया। इस दौरान टनकपुर और चम्पावत की ओर से आने वाले वाहनों के आवागमन में परेशानियां हुई। मालूम हो कि बीते एक जनवरी रात को टनकपुर से लोहाघाट की ओर भवन निर्माण सामग्री से भरा केंटर यूके 04 सीसी 7477 अनियंत्रित होकर लोहावती नदी में जा गिरा था। दुर्घटना में चालक लीलाधर भट्ट की मौत हो गई थी और वाहन में बैठा सोनू राय (24) निवासी रायनगर घायल हो गया था। दूसरे दिन पुलिस, दमकल और आईटीबीपी की टीम ने हाइड्रा की मदद से वाहन को लोहावती से बाहर सड़क पर निकालने की कोशिश की, लेकिन क्रेन न होने के कारण कार्य को रोक दिया गया था। जिस पर रविवार को फिर से वाहन को खाई से निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया। वाहन को निकालने के दौरान कई बार जाम के हालात पैदा हो गए। थाना प्रभारी अशोक कुमार और यातायात पुलिसकर्मी हेम माहरा ने बताया कि क्रेन के सड़क पर खड़े रहने पर जाम के हालात पैदा हो जाते। इसके लिए उन्होंने देवराड़ी बैंड के पास बने बाईपास के सहारे भी वाहनों को चम्पावत और लोहाघाट की ओर भेजा। हालांकि बीच-बीच में वाहनों के आवागमन की सुविधा भी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें