खिरद्वारी के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना
- टनकपुर में वंचित ग्रामीणों के प्रमाण पत्र बनाए गएखिरद्वारी के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाखिरद्वारी के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का संबो
टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। शुक्रवार को इस मौके पर आदिम जनजाति खिरद्वारी के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। वंचित ग्रामीणों के प्रमाणपत्र बनाए गए। टनकपुर पालिका सभागार में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण किया गया। यहां खिरद्वारी के 35 वनराजी परिवारों के 53 लोग शामिल हुए। इस दौरान विभागों ने स्टॉल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बाल विकास, पशुपालन, उद्यान, समाज कल्याण, कृषि, यूपीसीएल, हंस फाउंडेशन ने स्टॉल लगाए गए। ग्रामीणों को रेडक्रॉस ने 44 कंबल, ग्राम्य विकास ने 30 स्वेटर, कृषि विभाग ने उपकरण और समाज कल्याण ने ऋण वितरण किया। कार्यक्रम में सीडीओ संजय कुमार सिंह, सीएमओ डॉ़ देवेश चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, सीवीओ डॉ़ वसुंधरा गर्ब्याल, एलबीओ अमर सिंह ग्वाल, तहसीलदार जगदीश गिरी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, तुलसी कुंवर, शशांक गोयल, हरीश भट्ट आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।