लोहाघाट आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान
लोहाघाट में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हैं। स्टेशन बाजार में जाम के कारण एंबुलेंस और स्कूल बसें फंसीं। सड़क किनारे खड़े वाहन जाम का मुख्य कारण हैं। लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। थाना...
लोहाघाट में आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशानी हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है। गुरुवार को स्टेशन बाजार में जाम लग गया। इससे कुछ समय के लिए एंबुलेंस, स्कूली बस सहित कई वाहन फंस गए। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। डाकबंगला रोड, मीनाबाजार, खेतीखान रोड आदि स्थानों में दिनभर रुक रुक कर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे लोगों के खड़े आडे तिरछे वाहन हैं। वीआईपी डाक बंगला रोड में चार पहिया वाहनों के लिए नो पार्किंग का बोर्ड लगाने के बावजूद यहां दिनभर वाहन खड़े रहते हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति रहती है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। इधर थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।