Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतTraffic Accidents at Shivala Bridge Demand for Safety Barriers

शिवालय पुल के पास सुरक्षा इंतजाम करने की मांग

- लगातार हो रही दुर्घटना को लेकर मुखर हुआ व्यापार संघशिवालय पुल के पास सुरक्षा इंतजाम करने की मांगशिवालय पुल के पास सुरक्षा इंतजाम करने की मांगशिवालय

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 19 Nov 2024 04:42 PM
share Share

लोहाघाट, संवाददाता। शिवालय पुल लोहाघाट के पास क्रश बैरियर न होने से वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीते सोमवार की रात पुल के पास से एक वाहन नदी में जा गिरा। व्यापारियों ने पुल के पास शीघ्र सुरक्षात्मक के इंतजाम करने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दानू सुतेड़ी, महामंत्री विवेक ओली, व्यापारी ललित राय, उमेश ओली, अमित साह आदि ने कहा कि बीत सोमवार की रात पिथौरागढ़ से आ रहा वाहन शिवालय पुल के पास नदी में जा गिरा। कहा कि शिवालय मंदिर के पास दो पुल बने हैं। पुराने पुल को बंद नहीं किया गया है। रात के वक्त वाहन चालक भ्रमित होकर पुराने पुल की ओर चले जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी स्थान पर इससे पूर्व भी एक वाहन लोहावती नदी में गिर चुका है। व्यापारियों ने प्रशासन से पुराने पुल के पास सुरक्षा के लिए क्रश बैरियर या पैराफिट लगाने की मांग की। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि सुरक्षात्मक इंतजामों के लिए एनएच को पत्र लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें