लावारिस पशुओं से व्यापारी हुए परेशान
- पालिका से लगाई पशुओं को पकड़ने की गुहारलावारिस पशुओं से व्यापारी हुए परेशानलावारिस पशुओं से व्यापारी हुए परेशानलावारिस पशुओं से व्यापारी हुए परेशानल
टनकपुर, संवाददााता। टनकपुर के व्यापारी नगर में घूम रहे लावारिस पशुओं से परेशान हैं। पशुओं के हमले में आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। व्यापारियों ने पालिका से लावारिस पशुओं को पकड़ने की गुहार लगाई है। टनकपुर शहर में घूमने वाले लावारिस पशुओं के आतंक से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। समूहों में घू रहे पशुओं से दुकानदार व बाजार में खरीदारी करने आने वाले ग्राहक भयभीत रहते हैं। हरिओम सेठी, प्रकाश चौड़ाकोटी, अनिल कुमार, तनवीर आलम आदि व्यापारियों का कहना है कि कुछ समय से शहर में लावारिस पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। इन पशुओं के हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। उन्होंने पालिका से लावारिस पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। इधर ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि लावारिस पशुओं को गोशाला पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।