प्रत्याशियों से आय-व्यय का ब्योरा मांगा
टनकपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर टनकपुर तहसील में बुधवार को एसडीएम ने प्रत्याशियों के साथ प्रत्याशियों से आय-व्यय का ब्यौरा मांगाप्रत्याशियों से आय
टनकपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर टनकपुर तहसील में बुधवार को एसडीएम ने प्रत्याशियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रत्याशियों से आय-व्यय का ब्यौरा मांगा। प्रत्याशियों को पूर्व में ही बैनर, पोस्टर, विजिटिंग कार्ड, होर्डिंग्स, हैंड बिल्स, कट आउट, झंडे, पैंप्लेट, मतपत्र नमूना, वोटर लिस्ट, गत्ते, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत, आवासीय व्यवस्था, फर्नीचर, वीडियोग्राफी, ईधन, बैरिकेडिंग, भोजन, मतदान, फूल, बुके आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। इस दौरान प्रत्याशियों ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। बैठक में टनकपुर-बनबसा के सभी सदस्य प्रत्याशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।