Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTonakpur Medical Store Seized for Selling Banned Drugs During Police Raid

प्रतिबंधित दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज किया

- पुलिस, एसटीएफ, एसओजी और ड्रग्स टीम ने चेकिंग अभियान चलायाप्रतिबंधित दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज कियाप्रतिबंधित दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज कियाप

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 6 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
प्रतिबंधित दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज किया

टनकपुर के एक मेडिकल स्टोर को सीज किया गया है। दुकान में प्रतिबंधित दवा मिलने पर ये कार्रवाई की गई। पुलिस, एसटीएफ, एसओजी और ड्रग्स टीम ने नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। टनकपुर में मंगलवार को सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस, एसटीएफ, एसओजी और ड्रग्स टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान का मकसद नशीली दवाओं और इंजेक्शन की बिक्री पर रोकथाम लगाना है। मीडिया पुलिस ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान हिमालय मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवा के 96 कैप्सूल मिले। जिसके बाद टीम ने दुकान स्वामी रहीस निवासी टनकपुर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर सीज कर दिया।

इसके अतिरिक्त छावड़ा मेडिकल के स्वामी द्वारा प्रपत्र व बिल दिखाने में देरी करने पर अस्थाई रूप से मेडिकल स्टोर बंद किया गया। अन्य मेडिकल स्टोर में कमी मिलने पर हिदायत दी गई। टीम में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह, एसआई पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, महेंद्र डगवाल, गणेश बिष्ट, उमेश राज, सूरज कुमार जगवीर सिंह, ड्रग विभाग के एसडीआई नीरज कुमार, मीनाक्षी बिष्ट, डीआई अर्चना गहतोड़ी, अर्षिता, निधि शर्मा और सुभम कोटनाल शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें