Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTiger Scare in Champawat Advisory Issued for Villagers

ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की सलाह

चम्पावत में बाघ की दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे जंगल में न जाएं, खासकर महिलाएं जो लकड़ी और अन्य चीजों के लिए जाती हैं। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि हाल में एक बाघ की मौत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 16 Jan 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on

चम्पावत। जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाघ की दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने इस संबंध में ग्रामीणों के लिए एडवायजरी जारी करते हुए ग्रामीणों और महिलाओं को अग्रिम सूचना तक चारा पत्ती अथवा अन्य कार्यो के लिए जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि विगत दिनों एकहथिया नौले के समीप हुई बाघ की मौत के बाद खतरा बना हुआ है। बताया कि गांव की महिलाएं लकड़ी और अन्य चीजों के लिए जंगल जा रही हैं। उन्होंने लोगों से जंगल में नहीं जाने को कहा है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों के अलावा लोहाघाट, भिंगराड़ा, चम्पावत आदि वन क्षेत्रों में रोज गश्त भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें