ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की सलाह
चम्पावत में बाघ की दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे जंगल में न जाएं, खासकर महिलाएं जो लकड़ी और अन्य चीजों के लिए जाती हैं। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि हाल में एक बाघ की मौत के...
चम्पावत। जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाघ की दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने इस संबंध में ग्रामीणों के लिए एडवायजरी जारी करते हुए ग्रामीणों और महिलाओं को अग्रिम सूचना तक चारा पत्ती अथवा अन्य कार्यो के लिए जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि विगत दिनों एकहथिया नौले के समीप हुई बाघ की मौत के बाद खतरा बना हुआ है। बताया कि गांव की महिलाएं लकड़ी और अन्य चीजों के लिए जंगल जा रही हैं। उन्होंने लोगों से जंगल में नहीं जाने को कहा है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों के अलावा लोहाघाट, भिंगराड़ा, चम्पावत आदि वन क्षेत्रों में रोज गश्त भी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।