Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTiger Found Dead in Dhakna Forest Investigation Underway

एक हथिया नौले के जंगल में मिला नर बाघ का शव

चम्पावत में ढकना वन पंचायत के हथिया नौले के जंगल में एक नर बाघ का शव मिला है। इसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। डीएफओ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाघ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 9 Jan 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on

चम्पावत। ढकना वन पंचायत में एक हथिया नौले के जंगल में एक नर बाघ का शव मिला है। सूचना मिलने पर डीएफओ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाघ की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बाघ की मौत की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया है। ढकना गांव की कुछ महिलाएं लकड़ी लेने जंगल गई थी। इसी दौरान उन्हें एक हथिया नौले के समीप जंगल में एक बाघ का शव पड़ा मिला। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर डीएफओ नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय चम्पावत पहुंचाया। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि नर बाघ की उम्र करीब छह वर्ष और लंबाई सात फिट है। शव में खरोंच के निशान हैं। उन्होंने बताया कि बाघ की मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा। एसडीओ नेहा चौधरी को जांच अधिकारी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें