माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शारदा और बूम घाट पर स्नान किया। तड़के तीन बजे से भक्तों का स्नान शुरू हुआ। यूपी, बिहार और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से...
माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए शारदा और बूम आदि शक्ति घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने माघ पूर्णिमा पर शारदा नदी में डुबकी लगाई। यहां तड़के तीन बजे से भक्तों का स्नान शुरू हो गया था। बुधवार को माघ पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में यूपी, बिहार, पीलीभीत के अलावा अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे। बस और ट्रेन की मदद से श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा। बूम और शारदा घाट के अलावा खेतखेड़ा में भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-पाठ कर नदी में डुबकी लगाई। शारदा घाट पर भंडारे की भी व्यवस्था की गई। कई श्रद्धालुओं ने माता पूर्णागिरि के दर्शन के बाद नेपाल स्थित सिद्धबाबा के चरणों में शीश नवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।