राजस्थान से आई ईटों से हुआ खाटू महाराज मंदिर का शिलान्यास
सीताराम मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। रविवार की देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। राजस्थान के श्री खाटू श्याम...
सीताराम मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। रविवार की देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर से आई पांच ईटों से नींव रखकर वेदोक्त रीति से शिलान्यास कार्यक्रम हुआ।
इससे पूर्व मंदिर में भजन कीर्तन आयोजित किए गए। शिलान्यास के बाद विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम भी हुए। खाटू महाराज मंदिर कमेटी के मयंक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के शिलान्यास के लिए खास तौर से राजस्थान के खाटू मंदिर से ईटें मंगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण मंदिर समिति आपस में एकत्रित चंदे से कर रही है। सुरेश अग्रवाल, मनोज बत्रा, अनुज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राकेश गर्ग, मयंक गर्ग ने शिलान्यास किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।