पाटी तहसील दिवस में उठी 12 समस्याएं
-एसडीएम ने दिया समस्या समाधान का भरोसापाटी तहसील दिवस में उठी 12 समस्याएंपाटी तहसील दिवस में उठी 12 समस्याएंपाटी तहसील दिवस में उठी 12 समस्याएंपाटी तह
पाटी, संवाददाता। नवनीत पांडेय के निर्देश पर पाटी में तहसील दिवस लगाया गया। तहसील दिवस में कुल 12 समस्याएं उठी। एसडीएम ने लोगों को समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। तहसील दिवस में सड़क निर्माण, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, कूड़ा निस्तारण, अतिक्रमण आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, ने पाटी में ट्रेकिंग ग्राउंड बनाने, बंद नालियों को खोलने, पाटी बाइपास को जोड़ने वाले छत्रिद्यार सड़क में डामर करने की मांग की। कृष्णानंद जोशी ने रमक के कोटा तोक में पशु विकास केंद्र खोलने, रमेश पचौली ने कांडे में सड़क और पेयजल की समस्या, पाटी में अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की। एसडीएम ने शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण के आदेश संबंधित विभाग दिए। मौके पर बीडीओ सुभाष लोहनी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, उद्यान अधिकारी प्रदीप पचौली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।