शिक्षा मित्रों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग
वर्ष 2001 में नियुक्त शिक्षा मित्रों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। चम्पावत में शिक्षा मित्र संगठन ने डीईओ बेसिक को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें संविदा पर नियुक्त किया गया था और अब...
वर्ष 2001 में नियुक्त शिक्षा मित्रों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। इस संबंध में शिक्षा मित्र संगठन ने डीईओ बेसिक मान सिंह को ज्ञापन दिया है। चम्पावत में बुधवार को शिक्षा मित्रों ने डीईओ बेसिक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उन्हें वर्ष 2001 में दूरस्थ क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में संविदा के आधार पर नियुक्ति दी गई थी। शिक्षा मित्र एनपीएस लागू होने से पूर्व संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे। वर्ष 2010 में शिक्षा मित्रों ने सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के लिए टीईटी प्रथम उत्तीर्ण की है। कहा कि वे लोग शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए गए हैं। लिहाजा पेंशन चयन के लिए समायोजित शिक्षकों से प्रत्यावेदन मांगे जाने के आदेश निर्ग करने की मांग की। उन्होंने वर्ष 2001 में तैनात सभी शिक्षा मित्रों को पुरानी पेंशन देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उमेश जोशी, रघुवीर सिंह, दशरथ सिंह, नारायण राम, राजेंद्र सामंत, मुकेश शर्मा, गोविंद सिंह, मनोहर भट्ट, देवीदत्त आदि शामिल रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।