धारचूला के चालकों ने लगाया अभद्रता का आरोप
टनकपुर। धारचूला के टैक्सी चालकों ने बनबसा के चालकों पर अभद्रता करने का आधारचूला के चालकों ने लगाया अभद्रता का आरोपधारचूला के चालकों ने लगाया अभद्रता क
धारचूला के टैक्सी चालकों ने बनबसा के टैक्सी चालकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को धारचूला से बनबसा चलने वाले टैक्सी चालक चंद्र मोहन जोशी ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वह लोग धारचूला से बनबसा चलते हैं। आरोप लगाया कि बनबसा के टैक्सी चालक उनके वाहनों को जबरन रोककर सवारियों को उतार देते हैं। साथ ही अवैध रूप से पैसों की मांग करते हैं। आरोप लगाया कि बनबसा थाने में टैक्सी संचालक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने पर मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है। बताया कि ऑल इंडिया परमिट होने के बाद भी धारचूला के टैक्सी चालकों को परेशान किया जा रहा है। जिससे टैक्सी चालक मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।