कर चोरी के मामले में चौकीदार के घर धमकी सेल टैक्स की टीम
करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में टनकपुर सेल टैक्स की टीम लोहाघाट गैस एजेंसी के चौकीदार के घर पहुंच गई। टीम ने टैक्स जमा नहीं करने की बात की तो चौकीदार के होश उड़ गए। बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर...
करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में टनकपुर सेल टैक्स की टीम लोहाघाट गैस एजेंसी के चौकीदार के घर पहुंच गई। टीम ने जब टैक्स के करोड़ों रुपये जमा नहीं करने की बात की तो चौकीदार के होश फाख्ता हो गए। बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर सेल टैक्स की टीम वापस चली गई। तीन दिन पूर्व कथित रूप से टनकपुर सेल टैक्स की टीम लोहाघाट गैस एजेंसी में तैनात रात्रि चौकीदार टीकम सिंह घर धमक गई। टीम ने टीकम सिंह से उसके बैंक खाते में हुए करोड़ों रुपये के लेन देने के बारे में पूछताछ शुरू की। टीकम का कहना है कि टीम ने उसे बताया कि केरल में 20 करोड़ रुपये की खरीददारी हुई है। जिसका भुगतान दिल्ली में टीकम के नाम से खुले बैंक खाते में हुआ है। जिसका टैक्स नहीं भरा गया है। टीकम ने कहा कि वह इतना बड़ा लेन देने नहीं कर सकता। इसको लेकर टीकम ने नैनीताल बैंक लोहाघाट व हेड ऑफथ्स नैनीताल फोन कर जानकारी जुटाई। जिसके बाद टीम वापस चली गई। इधर एसएसआई चेतन रावत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था, लेकिन इस संबंध में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।